उत्तराखंड

आज कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव में पहुंचेंगे अमित शाह, अभेद्य किले में तब्दील हुआ स्वर्गाश्रम

स्वर्गाश्रम जौंक स्थित गीताभवन (नंबर सात) में गीताप्रेस गोरखपुर की सुप्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और पूरे क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

Auto Inserted Image
      
Trending Videos

मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से गीताभवन नंबर सात में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एक ब्रीफिंग भी आयोजित हुई। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अपने ड्यूटी प्वांइटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए। गृहमंत्री के आगमन को लेकर स्वर्गाश्रम क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।

नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की ओर से स्वर्गाश्रम गंगा चौक से लक्ष्मीनारायण घाट, भारत साधु समाज, परमार्थ निकेतन, वानप्रस्थ और वेद निकेतन के समीप आंतरिक मार्ग किनारे पसरे अतिक्रमण को साफ किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा अंतर्गत महर्षि महेश योगी की भावातीत चौरासी कुटिया से सटे गीताभवन नंबर सात के कारण मंगलवार को चौरासी कुटिया के द्वार भी पर्यटकों के लिए बंद रहे।

Haridwar: 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू

Source link

Related Articles

Back to top button