उत्तराखंड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छेड़ी ट्यूलिप उगाने की मुहिम, अपने आवास से की शुरुआत, उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप उगाने की मुहिम का शुभारंभ करते हुए सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपे. परिसर के उद्यान में इस बार ट्यूलिप के चार हजार बल्ब रोपे जा रहे हैं. जिनमें Lake Purple और bicolor प्रजाति के खास रंगत वाले ट्यूलिप भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए पुष्प उत्पादन और बागवानी के क्षेत्र में नवाचार पर जोर दिया. उन्होंने ट्यूलिप उत्पादन के बारे में उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही परिसर में मशरूम उत्पादन, मौनपालन सहित बागवानी से जुड़े विभिन्न कार्यों की जानकारी भी ली.

Auto Inserted Image
      

Related Articles

Back to top button