उत्तराखंड

Uttarakhand News- रजत जयंती कार्यक्रम में बोले सीएम धामी: बिहार में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार, विकास और सुशासन पर जताया विश्वास….

रामनगर। सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड रजत जयंती कार्यक्रम के मौके पर रामनगर पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम धामी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार आएगी। जिस तरह से वहां विकास हुआ, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, सड़कें बनीं, सुशासन स्थापित हुआ, जंगलराज का खात्मा हुआ, डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है।

माताओं और बहनों को सम्मान मिला

सीएम धामी ने कहा कि अब जंगलराज से बाहर निकलकर बिहार की जनता सुशासन और विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है। बिहार की जनता विकास के लिए एनडीए का चुनाव करेगी। सुशासन की सरकार बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और माताओं और बहनों को सम्मान मिला है, इसलिए ये भारी संख्या में आज मतदान देने के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Auto Inserted Image
      

पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा

सीएम धामी ने उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर इसे राज्य के लिए गर्व का अवसर बताया और विश्वास जताया कि आने वाला दशक उत्तराखंड के लिए ‘स्वर्णिम दशक’ साबित होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार राज्य विकास के नए आयाम रच रहा है।

Related Articles

Back to top button