उत्तराखंड

Uttarakhand News: ‘भोजन शुद्ध होना चाहिए…नेम प्लेट विवाद पर सीएम धामी का बयान, कहा– कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि….

देहरादून। कांवड़ यात्रा ‘नेम प्लेट’ विवाद पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी आस्था और श्रद्धा की यात्रा है। जिसमें प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु अलग-अलग क्षेत्रों से हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं। वे सभी मां गंगा का जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों को प्रस्थान करते हैं। ऐसे में उन्हें मिलने वाला भोजन शुद्ध होना चाहिए।

किसी प्रकार की मिलावट न हो

सीएम धामी ने कहा कि दो तीन दिनों की ये प्रक्रिया होती है। इसमें रास्तेभर में जो दुकानदार होते है, खाद्य समाग्री जहां खाना मिलता है। वो सब शुद्ध होना चाहिए और कहीं किसी प्रकार की मिलावट न हो। कोई असंदिग्ध न हो उनकी सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। कल मै इसकी व्यापक रूप से समीक्षा भी करने वाला हूं।

Auto Inserted Image
      

व्यापार मंडल और धार्मिक सभा के लोग

सीएम धामी ने आगे कहा कि जो हमारे जन प्रतिनिधियों के, व्यापार मंडल और धार्मिक सभा के लोग है। गंगा सभा के जो हमारे प्रतिनिधि है। उनके जो सुझाव आएंगे, उसके आधार पर हम निर्णय लेंगे।

Related Articles

Back to top button